Search

Guide to self study and crack SSC CGL

15 मई 2024

Article contributed by:

Pankaj Sharma

Self study - Guide to crack SSC CGL in hindi
Self study - Guide to crack SSC CGL in hindi

SSC CGL 2024 notification

SSC CGL 2024 notification

SSC CGL 2024 notification

क्या सेल्फ स्टडी से क्रैक हो सकता है SSC CGL?

तो short answer है YES, लेकिन क्यूंकि आप किसी के guidance के बिना ये exam दे रहे हैं तो आपको बहुत focused रहना पड़ेगा, अपने sources को limited रखना पड़ेगा और अपने आप पर confidence रखना पड़ेगा कि आप जो पढ़ रहे हैं जैसे पढ़ रहे हैं वो सही है।

ज़्यादातर जो aspirants self study करते हैं वो self doubt में भटक जाते हैं, अपनी strategy और capability पे question करने लगते हैं, उन्हें ये लगने लगता है कि teacher या coaching में कुछ अलग पढ़ा रहे हैं और मैं कुछ और पढ़ रहा हूँ। इन्ही सब doubts और confidence के loss होने से वो demotivate हो जाता है और coaching join कर लेता है।

Coaching join करना बेकार नहीं है, अच्छा है अगर आपको coaching से confidence और motivation आता है तो। और अगर आप बिना coaching के consistently motivated और पढ़ाई कर सकते हैं तो self study best है। अब बात करते हैं कि कैसे होगा exam crack self study से, किन-किन बातों का ध्यान रखना है।

SSC CGL एग्जाम के बारे में समझो

आपको अगर SSC CGL या कोई competitive exam क्रैक करना है, तो सबसे पहले उस exam के बारे में और उसके syllabus के बारे में जानना बहुत महत्वपूर्ण है। SSC CGL exam हर साल कराया जाता है और इसके दो phase होते हैं। पहला phase में pre exam होता है जो केवल qualifying in nature होता है और फिर होता है mains exam जिसका score final merit में count होता है।

सबसे पहले हम बात करेंगे exam pattern की, इसका pre का exam pattern है उसमें चार subjects पूछे जाते हैं - Maths, English, Reasoning, और GK। चारों 50 marks के। और mains में इन चारों subjects के अलावा computer भी पूछा जाता है।

अगर आपको ये exam क्रैक करना है तो सबसे पहले आपको हर subject का syllabus करना पड़ेगा, syllabus कैसे करे self study से।

SSC CGL का पाठ्यक्रम और विषय

Maths

सबसे पहले हम मैथ्स की बात करेंगे। पहले इसका syllabus बिना coaching के करना बहुत टफ होता था, लेकिन आज के समय में इसे करना पॉसिबल है। आप मैथ्स का syllabus SSC की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और हर चैप्टर को YouTube पर बहुत सारे teachers के वीडियो उपलब्ध हैं, वहाँ से रेफर कर सकते हैं। और जैसे ही आपका syllabus पूरा हो जाए और आपके नोट्स रेडी हो जाएं, उसके बाद है रियल हार्ड काम, question practice। आपको previous year paper की एक book लेनी है चाहे pinnacle हो या kiran की, और daily कम से कम 100 सवाल इस book से करने हैं, और इस book को दो तीन बार खत्म कर लेना है। और जो सवाल आपको बार-बार परेशान करते हैं उन्हें मार्क करके रखना है रिवीजन के लिए। इसके अलावा आपको एक फॉर्मूला कॉपी बनानी पड़ेगी जिसमें आप हर चैप्टर के महत्वपूर्ण रिजल्ट और फॉर्मूला लिखेंगे। इतना मैथ्स के लिए काफी है।

English

अब देखते हैं इंग्लिश का। इंग्लिश के लिए आप टीचर से करोगे यूट्यूब से तो समय ज़्यादा लगेगा, बेस्ट है एक बुक ले आओ नाम है "Plinth to Paramount" by Neetu Mam, प्लस vocab के लिए Black Book ला सकते हो। और तीसरी बुक आपको लगेगी प्रीवियस ईयर्स क्वेश्चन्स (PYQ) की चाहे pinnacle या kiran। आपको Plinth to Paramount book से daily एक चैप्टर करना है और साथ में उसके सवाल लगाने हैं। प्लस डेली Black Book से 20 one word, 20 synonyms और 20 idioms याद करने हैं, कम से कम रीड तो करने हैं और जो याद नहीं हो रहे उन्हें मार्क करना है अगले दिन रिवीजन के लिए। जब आप दो बार Plinth to Paramount book कर लो फिर स्टार्ट करो प्रीवियस ईयर्स क्वेश्चन्स लगाने। शुरुआत में सवाल नहीं होंगे तो उनके सॉल्यूशन देखकर उन्हें मार्क करलो जिससे अगले बार वो रूल याद रहे। इसके अलावा आपको डेली रीडिंग की हैबिट डालनी पड़ेगी। डेली कम से कम दो पेज तो रीड करो ही करी चाहे कुछ पढ़ो। इससे आपको कॉम्प्रिहेंशन में बहुत फ़ायदा होगा।

Reasoning

अब बात करेंगे रीजनिंग की। रीजनिंग में आपको कहीं से पढ़ने की ज़रूरत नहीं है, आपको बस एक प्रीवियस ईयर्स क्वेश्चन्स (PYQ) की बुक ले लेनी है और daily 50-75 सवाल इस बुक से करने हैं। और जो सवाल नहीं बिना टाइम वेस्ट करें उनका सॉल्यूशन देख लेना है और उन्हें मार्क कर लेना है। इतने में काम हो जाएगा, आपको ज्यादा टाइम वेस्ट नहीं करना यहाँ पर।

GK

अब बात गेनरल नॉलेज (GK) की है। GK में आपको चाहिए Lucent की बुक प्लस प्रीवियस ईयर्स क्वेश्चन्स (PYQ) की बुक। ये दो बुक एनफ़ हैं GK के लिए। पहले टॉपिक Lucent से रीड करो फिर उसे PYQ से लगाओ। जब वापस Lucent पढ़ोगे ये करके तो पता चलेगा क्या काम का है क्या नहीं। इतना एनफ़ है प्री निकालने के लिए।

Mock test and practice test for SSC CGL

Mock tests dena शुरू करना जब कम से कम 80 प्रतिशत सिलेबस हो जाए और देना शुरू में सिर्फ प्रीवियस ईयर्स क्वेश्चन्स (PYQ) मॉक टेस्टबुक से या सेक्शनल मॉक। ये रूटीन तुम लगातार फ़ॉलो कर लोगे तो एग्ज़ाम क्रैक करने से कोई नहीं रोक पाएगा तुमें लेकिन कंटिन्यूअस रहना पड़ेगा ऐसा नहीं कि दो दिन किया और फिर जाने दिया।

Conclusion

एक संरचित अध्ययन योजना बनाएं और उसे फ़ॉलो करें।

  • नियमित मॉक टेस्ट दें और अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करें।

  • अन्य उम्मीदवारों से जुड़े रहें और उनसे सहारा और मार्गदर्शन प्राप्त करें।

  • सकारात्मक रहें और कभी भी हार न मानें।

ध्यान रखें, सेल्फ-स्टडी स्व-अनुशासन और स्व-विश्वास के बारे में है। यदि आपके पास ये गुण हैं, तो आप निश्चित रूप से सेल्फ-स्टडी के जरिए SSC CGL परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं।

Thanks to Pankaj Sir for taking out time and sharing this invaluable quide on how to self study and crack SSC CGL.

ऐसे ही और मार्गदर्शन के लिए आप पंकज सर का यूट्यूब चैनल "Crack SSC with Pankaj" सब्सक्राइब कर सकते हैं।

पंकज सर का आभार! उन्हें समय निकालकर और इस मूल्यवान मार्गदर्शिका को साझा करने के लिए। यह स्व-अध्ययन करने और SSC CGL को क्रैक करने के लिए किसी भी दिशा में अनमोल है।

Read More